हल्द्वानी के काठगोदाम शीश महल में वार्ड संख्या 1 से लेकर 10 तक की समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम द्वारा जन समाधान दिवस आयोजित किया गया।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के काठगोदाम शीश महल में वार्ड संख्या 1 से लेकर 10 तक की समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम द्वारा जन समाधान दिवस(public resolution day) आयोजित किया गया। जिसमें सांसद अजय भट्ट(Ajay Bhatt), विधायक बंशीधर भगत(Banshidhar Bhagat) और जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, चिकित्सा, उरेडा सहित कई विभागों के स्टाल लगाए गए। जन समाधान दिवस के मौके पर सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सैकड़ो समस्याएं आई जिनका जिलाधिकारी ने मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में इसी प्रकार के जन समाधान दिवस लगाए जाएंगे वहीं सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सरकार जनता के द्वारा जाकर उनकी समस्याओं को हल कर रही है।