Haldwani News: japanese encephalitis यानी जापानी बुखार ने कुमाऊं में अपने पैर पसार रखे है। हल्द्वानी(haldwani) के sushila tiwari hospital में जापानी बुखार से अब तक तीन मौत हो चुकी हैं।
Haldwani News: जापानी इन्सेफेलाइटिस(japanese encephalitis) यानी जापानी बुखार ने कुमाऊं में अपने पैर पसार रखे है। हल्द्वानी(haldwani) के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) में जापानी बुखार से अब तक तीन मौत हो चुकी हैं। सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि अब तक दो मीहलाओं और एक पुरूष की मौत हो चुकी है। इनमें दो लोग ऊधमसिंह नगर(udham singh nagar) के तो एक केस कालाढूंगी(kaladhungi) का था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है। उसके स्वास्थ्य में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। पूर्व में जापानी बुखार के कई मरीज सामने आए जो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, जापानी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं उन्होंने कहा कि मौसम के उतार चढ़ाव के चलते कई तरह के रोगी उपचार के लिए आ रहे हैं किसी को मामूली बुखार है तो किसी को वायरल,टायफस,डेंगू और बेहोशी के दौरे जैसी शिकायतें हैं। कहा कि लोगों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है, वहीं लोगों को टेस्ट करवाने की भी अपील की है ताकि समय रहते उपचार मिल सके।