हल्द्वानी हैवी मशीन बनाने वाली कंपनी जेसीबी ने बाजार में अपनी नई मशीन ट्रैक्ड एक्सकावेटर 215 फ्यूल मास्टर को भव्य समारोह के बीच बाजार में उतार दिया है
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी हैवी मशीन बनाने वाली कंपनी जेसीबी ने बाजार में अपनी नई मशीन ट्रैक्ड एक्सकावेटर 215 फ्यूल मास्टर को भव्य समारोह के बीच बाजार में उतार दिया है बता दे एक होटल में आयोजित लांचिंग समारोह के बीच शहर के कांटिनेंटल जेसीबी शोरूम के प्रबंधक हरिंदर सिंह(Continental JCB Showroom Manager Harinder Singh) ने अपने पाँच ग्राहकों को नई मशीनों की चाबी सौंपी । जिस दौरान उन्होंने इस नए मॉडल की जानकारी देते हुए बताया की नई मशीन पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ ईधन की बचत को लेकर बाजार में नई पहचान बनाएगी। उन्होंने दावा किया की मशीन पाँच सालों में 14लाख रुपये की बचत करने में सक्षम है । और ये मशीन पुरानी मशीनों के अपेक्षा काफ़ी जायदा ताकतवर होने के साथ स्मार्ट फीचर्स से लैस है। बहरहाल इस मौके पर कंपनी के सीईओ राजपाल सिसोदिया(CEO Rajpal Sisodia), कंपनी के नार्थ जोन के बिज़नेस हेड जगन मरापल्ली, हैवीलाइन हेड गौरव गुप्ता , ब्रांच मैनेजर राहुल सचान के अलावा तमाम ग्राहक और कर्मचारी मौजूद रहे ।