हल्द्वानी में वैक्सीन घोटाले का पर्दाफाश करने वाले वरिष्ठ पत्रकार से JJN न्यूज की खास बातचीत !!

पशु चिकित्सालय में बिना सरकार के आदेश डॉग वैक्सीन को बेचने का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था

हल्द्वानी में वैक्सीन घोटाले का पर्दाफाश करने वाले वरिष्ठ पत्रकार से JJN न्यूज की खास बातचीत !!
JJN News Adverties

पशु चिकित्सालय(Animal Hospital) में बिना सरकार के आदेश डॉग वैक्सीन (dog vaccine) को बेचने का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था | हल्द्वानी के पशु चिकित्सालय में डॉग को लगने वाली पहली वैक्सीन जो उसको 45 दिन का होने पर लगाई जाती है और उसके 21 दिन के बाद डॉग को लगने वाली वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) जिसे अस्पताल में बेचने का कोई अधिकार नही है | बावजूद इसके पशु चिकित्सालय में लंबे समय से ये वैक्सीन मन-माने दामों में बेची जा रही थी | 


इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए नैनीताल(Nainital) की जिला अधिकारी वंदना सिंह(District Officer Vandana Singh) ने तुरंत नैनीताल जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में मामले की सच्चाई जानने के लिए जाँच कमेटी का गठन किया गया था |  जांच अधिकारियों ने मामले को लेकर जांच करने के लिए बैठक की थी जिसमे वो पूरे मामले को लेकर कैमरे के सामने बोलने से कतराते हुए नजर आए |

JJN News Adverties
JJN News Adverties