हल्द्वानी में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आगाज कल से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा।
हल्द्वानी (Haldwani) में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी (Johar Cultural and Welfare Society) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आगाज कल से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा। ये महोत्सव 8 से 10 नवंबर तक चलेगा, जिसमें शौका संस्कृति, परंपराएं और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
पहले दिन शाम 4 बजे पारंपरिक झांकी निकाली जाएगी, जो जोहार मिलन केंद्र (Johar Milan Center) से महोत्सव स्थल तक जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे, जिसमें सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला रहेगी। कार्यक्रम में शौका संस्कृति और बोली पर आधारित क्विज, कविता लेखन, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। दूसरे दिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक जोहारी शौका व्यंजन प्रतियोगिता ढुस्का-चांचरी नृत्य, और पहनावा संस्कृति पर आधारित मंच प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, वहीं प्रसिद्ध गायक व गायिकाओं की प्रस्तुतियां भी शामिल रहेंगी तीसरे दिन बच्चों के लिए कक्षावार चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।