हल्द्वानी में पत्रकार पर हमला.. आरोपी जमानत पर, CM Dhami ने कही सख्त कार्रवाई की बात !

On the 11th of last month, JJN News journalist Deepak Adhikari, who had gone to Haldwani to cover the construction going on on Nazul land, was attacked by goons with hockey sticks.

हल्द्वानी में पत्रकार पर हमला.. आरोपी जमानत पर, CM Dhami ने कही सख्त कार्रवाई की बात !
JJN News Adverties

हल्द्वानी में बीते 11 तारीख को नजूल भूमि पर हो रहे निर्माण की कवरेज करने गए JJN न्यूज़ के पत्रकार दीपक अधिकारी (Journalist Deepak Adhikari) पर दबंगों ने हॉकी-डंडों से हमला बोल दिया था। घटना के बाद दोनो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया लिया था। अब दोनों ही आरोपियों को जमानत (bail to the accused) मिल गई है। 

दीपक अधिकारी का कहना है की इस घटना को ना ही गंभीरता से लिया गया ना ही उस पर कोई विचार किए गए हैं। उनका कहना है की पुलिस प्रशासन (police administration) द्वारा ये मामला दबाया गया और उनके द्वारा जिस तरह से कोर्ट में तथ्य पेश किए गए उससे दोनों ही आरोपियों को जमानत मिल गई।  मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे के दौरान आज श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट और प्रदेश महामंत्री विजय पाल के नेतृत्व में प्रदेश के पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री से मिलकर पुलिस की लापरवाही की शिकायत करी और पत्रकारों का कहना है की पुलिस द्वारा दिखे गए लचरपन से दोनों आरोपिओं को ज़मानत मिल गयी। जिससे प्रदेश के पत्रकारों पर रोष व्याप्त है और उनका कहना है की अगर इस मामले मे जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वो प्रदेश भर मे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है की जल्द ही कार्रवाई (action) की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties