Latest Haldwani News: कालाढूंगी विधायक ने की अधिकारियों संग बैठक

हल्द्वानी वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है ऐसे में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र की योजनाओं पर समीक्षा बैठक की

Latest Haldwani News:  कालाढूंगी विधायक ने की अधिकारियों संग बैठक
JJN News Adverties

हल्द्वानी वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है ऐसे में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अपने आवास पर अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र की योजनाओं पर समीक्षा बैठक की जहां सड़क बिजली पानी और अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में कालाढूंगी क्षेत्र में सड़कों और पानी की लाइनों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

इस दौरान विधायक बंशीधर भगत ने अधिकारियों से जाना कि उनके क्षेत्र में कौन-कौन सी योजनाएं धरातल पर उतर चुकी है। इस बैठाक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस वित्तीय वर्ष में उनके क्षेत्र में जो भी बजट मिला  हैं उसक पूरा इस्तेमाल क्षेत्र के लोगों के लिए किया जाए जिससे कि स्थानीय लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि कालाढूंगी क्षेत्र हल्द्वानी क्षेत्र की सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र है लगातार नई कालोनियां बन रही हैं जिसमें पहाड या दूरस्थ क्षेत्र के लोग आकर बस रहे हैं लिहाजा उन कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना बेहद जरूरी है इसी वजह से अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया है कि जहां सड़कें नहीं बनी है उधर सड़के बनाई जानी है। मार्च तक कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बजट को जनता के हित में 100%खर्च करना है। साथ ही नए प्रस्तावों को मार्च के बाद भेजे जाने का लक्ष्य रखा गया है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में कुछ हिस्सा नगर निगम के अंतर्गत आता है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के तहत भी कार्य होने हैं और इन विकास कार्यों को नगर निगम की मदद से कराया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties