रात लगभग 9 बजे डायल 112 पर उत्तर उजाला हल्द्वानी के रहने वाले कालर नदीम द्वारा सूचना दी गई कि उनके परिवार के 04 लडके जो दोपहर में कोटाबाग क्षेत्र कालाढूंगी में घूमने आये थे
HALDWANI NEWS; बीते दिन कालाढूँगी पुलिस(Kaladhungi Police) का एक बेहद सरहिनीय काम सामने आया। जिसमे संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रात लगभग 9 बजे डायल 112 पर उत्तर उजाला हल्द्वानी के रहने वाले कालर नदीम द्वारा सूचना दी गई कि उनके परिवार के 04 लडके जो दोपहर में कोटाबाग क्षेत्र कालाढूंगी में घूमने आये थे उनकी कार जंगल में खराब हो गयी थी जिसके बाद से उन्हे जंगल से बाहर आने का रास्ता नही मिला । और वे रास्ता भटक कर जंगल मे खो गये । और जहां अत्यधिक बारिश होने के कारण जंगल क्षेत्र में नदी नालो में जलस्तर लगातार बढ रहा था । ऐसे में सूचना मिलने पर कालाढूगी थानाध्यक्ष भगवान महर(Kaladhugi police station chief Bhagwan Mahar) की ओर से पुलिस फोर्स और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर ब्रहमबुबु मन्दिर से आगे जंगल में तलाश की गई । हालांकि बरसात होने के कारण जंगल में काफी पानी था और रास्तों में स्थित बरसाती नालों में जलस्तर भी काफी था लेकिन उसे पार कर जंगल में लगभग 8-10 किलोमीटर अन्दर जाकर पुलिस द्वारा चारों लड़कों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद रेस्कयू के सम्बन्ध में चारो बरामद लड़के के परिजनों की ओर से पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।