हल्द्वानी में कहीं कलसिया नाला न बन जाए मुसीबत इसलिए प्रशासन ने 66 परिवारों को दिया नोटिस

हल्द्वानी में आज एसडीएम परितोष वर्मा ने आज पुलिस टीम के साथ रकसिया और कलसिया नाले का निरीक्षण किया कलसिया नाले से खतरे की जद में आ रहे हैं 66 परिवारों को प्रशासन ने घर खाली करने का नोटिस जारी किया है

हल्द्वानी में कहीं कलसिया नाला न बन जाए मुसीबत इसलिए प्रशासन ने 66 परिवारों को दिया नोटिस
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी (HALDWANI) में मानसूनी सीजन (Monsoon season) में हर बार की तरह रकसिया (Rakasia) और कलसिया (Kalsia) नाला कहर बरपाते हैं वहीं इस बार प्रशासन ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसडीएम परितोष वर्मा (SDM Paritosh Verma) ने आज पुलिस टीम के साथ रकसिया और कलसिया नाले का निरीक्षण किया, कलसिया नाले से खतरे की जद में आ रहे हैं 66 परिवारों को प्रशासन ने घर खाली करने का नोटिस जारी किया है, एसडीएम ने सभी लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षित और अलर्ट रहने को कहा, प्रशासन ने काठगोदाम नगर पालिका इंटर कॉलेज (Kathgodam Municipality Inter College) में इन सभी लोगों के रहने की व्यवस्था की है एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि अलर्ट को देखते हुए टीमें तैनात हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties