हल्द्वानी में एक बार से कलसिया नाले ने अपना प्रकोप दिखाया है, कलसिया नाले से ऊपर पहाड़ो की तरफ कल शाम के समय हुई भारी बारिश का सारा पानी एक साथ कलसिया नाले में आ गया
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में एक बार से कलसिया नाले(Kalsia drain) ने अपना प्रकोप दिखाया है, कलसिया नाले से ऊपर पहाड़ो की तरफ कल शाम के समय हुई भारी बारिश(Heavy Rain) का सारा पानी एक साथ कलसिया नाले में आ गया। जिसके चलते कल देर रात कलसिया से नाले के आसपास रहने वाले लोगो के घरों में पानी घुस गया और आसपास अपना तफरी मच गई है।
सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस(Kathgodam police station) मौके पर पहुंची, जहां पर लोगों को घरों से दूर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। कल देर शाम के समय पहाड़ के ऊपरी हिस्से की तरफ काफी बारिश हुई, ऐसे में सारा पानी कलसिया नाले में आ गया है, सूचना मिले पर तत्काल एसडीएम परितोष वर्मा(SDM Paritosh Verma),सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई(City Magistrate AP Vajpayee ) तहसीलदार सचिन कुमार(Tehsildar Sachin Kumar) और उनकि पूरी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। कल रात मौसम विभाग(Weather department) ने नैनीताल जिले(Nainital District) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए नैनीताल जिले में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी की गई है, नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी(holiday in schools) के आदेश जारी किए हैं वही भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ।