हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन को आज एक बड़ी राहत मिली है कि आखिरकार कालु सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए आम सहमति बना ली गई है।
हल्द्वानी (Haldwani) में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन को आज एक बड़ी राहत मिली है कि आखिरकार कालु सिद्ध मंदिर (Kalu Siddha Temple) को शिफ्ट करने के लिए आम सहमति बना ली गई है।
जिला प्रशासन और मंदिर के महंत कालू गिरी महाराज के साथ हुई वार्ता के बाद आम सहमति बना ली गई है प्रशासन (Administration) ने कहा है कि कालु सिद्ध मंदिर को बगल में ही शिफ्ट किया जाएगा और 12 मीटर सड़क चौड़ीकरण साथ ही फुट ओवर ब्रिज का निर्माण चौराहे पर होना है जिसको देखकर अब आम सहमति बना ली गई है जल्द ही मंदिर शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा। गौरतलब है कि मंगल पड़ाव (Mangal Padav) से रोडवेज स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है आज कालु सिद्ध मंदिर को लेकर भी सहमति बन गई है।