प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बिंदुखत्ता काररोड में आयोजित एक सम्मान समारोह में कनिष्क जोशी के 38वें राष्ट्रीय खेलों में मॉडर्न पेंटाथलोन के बाईथल इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
HALDWANI NEWS-: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बिंदुखत्ता काररोड (Prime Minister Jan Aushadhi Kendra Bindukhatta Car Road) में आयोजित एक सम्मान समारोह में क्षेत्रीय खिलाड़ी कनिष्क जोशी (Kanishka Joshi) के 38वें राष्ट्रीय खेलों में मॉडर्न पेंटाथलोन के बाईथल इवेंट में कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर उन्हें सम्मानित किया गया। कनिष्क जोशी, जो श्री अनिल जोशी के पुत्र हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता (senior BJP leader) एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने कनिष्क जोशी को सम्मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट ने भी इस उपलब्धि को सराहा और कनिष्क को बधाई दी।
सम्मान समारोह में जिला कार्यकारिणी सदस्य कमल जोशी एवं बूथ अध्यक्ष खीमानंद जोशी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कनिष्क की इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए प्रेरणा बताया।
कनिष्क ने मॉडर्न पेंटाथलोन के इस बहु-खेल इवेंट में अपनी बहुआयामी क्षमताओं का परिचय देते हुए कांस्य पदक हासिल किया, जो कि इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को गर्व महसूस कराया है।
यह सम्मान समारोह क्षेत्रीय जनता के लिए एक उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा, जहां युवा खिलाड़ियों की मेहनत को सच्ची सराहना मिली।
यह उपलब्धि कनिष्क जोशी की खेलों के प्रति लगन और अनुशासन का परिचायक है और आने वाले समय में उनकी और भी सफलता की उम्मीद जगाती है।