हल्द्वानी में 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस !!

हल्द्वानी में आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

हल्द्वानी में 26 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले भर में देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और कारगिल युद्ध (Kargil War) में घायल वीर सैनिकों और शहीदों के परिजनों का सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध में शुक्रवार को नगर निगम सभागार (Municipal Corporation Auditorium) में अपर जिलाधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विजय दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार कर उसे अंतिम रूप दिया गया। 26 जुलाई को सुबह 9 बजे शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा | इस दौरान शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुलिस द्वारा शहीदों को सलामी दी जाएगी साथ ही राष्ट्रगान और मौन श्रद्धांजलि दी जाएगी।इसके बाद एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमें विभिन्न विद्यालयों द्वारा देशभक्ति गीत,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties