काठगोदाम से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहाँ स्कूटी के पिछले टायर में साड़ी फंसने से नवविवाहिता 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
Kathgodam News: काठगोदाम(kathgodam) से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहाँ स्कूटी के पिछले टायर में साड़ी फंसने से नवविवाहिता 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जहाँ पुलिस ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे खाई से निकाला और फिर अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, सोमवार को किशन(Kishan) और अनीता, हैड़ाखान मंदिर(anita) (haidakhan temple) में प्रसाद चढ़ाने स्कूटी से गए हुए थे। जहाँ शाम साढ़े छह बजे लौटते समय पसोली गांव(pasoli village) के पास अनीता की साड़ी स्कूटी के पिछले टायर में फंस गई। जिसके चलते स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और अनीता गिरते हुए सड़क से नीचे 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जबकि किशन सड़क के एक किनारे पर ही गिरकर घायल हो गया।
वहीँ स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद अनीता को खाई से निकाला गया। उसके बाद पति-पत्नी को सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। बता दे की मंगलवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है की मूलरूप से बहेड़ी,बरैली(baheri,bareily) और हाल में देवीपुरा चोरगलिया(devipura chorgaliya) निवासी किशनलाल कश्यप की शादी आठ महीने पहले रामपुर के हरदासपुर निवासी 20 साल की अनीता से हुई थी। वहीँ किशन पुताई का काम करता है।