काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते नैनीताल रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है | जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
काठगोदाम स्थित कलसिया पुल (Kalsia Bridge) पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते नैनीताल रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है | जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने मौके पर पहुंचकर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत ने एनएचआई (NHAI) के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यातायात बाधित होने से लोगों को असुविधा हो रही है, जिसे जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी निरीक्षण के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि पुल से नट-बोल्ट चोरी हो गए हैं, जिससे पुल की स्थिति और भी असुरक्षित हो गई है। इस पर कमिश्नर ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को तुरंत मुकदमा दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।