हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने आज आपदा में क्षतिग्रस्त गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
हल्द्वानी (Haldwani) में कुमाऊं कमिश्नर(Kumaon Commissioner) और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत (Chief Minister Secretary Deepak Rawat) ने आज आपदा में क्षतिग्रस्त गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौला पुल (Gaula Bridge) और स्टेडियम के हुए नुकसान को बारीकी से देखा,उन्होंने एनएचआई पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के उपाय को लेकर चर्चा की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बताया कि गौला पुल को हल्के वाहनों के लिए 20 दिन में खोल दिया जाएगा | जिसको लेकर उनके द्वारा एनएचआई (NHAI) के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वो दिन-रात काम करके पुल पर यातायात को हल्के वाहनों के लिए खोलें | स्टेडियम के पास 300 मीटर से अधिक जमीन का हिस्सा आपदा में भू कटाव की भेंट चढ़ गया है जिसको किस तरह से मजबूत उपाय करके बचाना है इस पर भी उन्होंने अधिकारी को काम करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर स्टेडियम और गौला पुल को लेकर बैठक भी होनी है जिसमें इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी।