कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी स्थित हेलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। बता दे निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत कर वहां चल रहे काम की जानकारी ली .
HALDWANI NEWS-: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने आज हल्द्वानी स्थित हेलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) का निरीक्षण किया। आपको बता दे निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत कर वहां चल रहे काम की जानकारी ली
साथ ही, उन्होंने ये भी जाना कि हेलीपैड से उड़ान भरते समय या लैंडिंग के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं आती। जिस पर कर्मचारियों ने बताया कि उड़ान के दौरान अचानक बहुत सारी पक्षी एकत्रित हो जाती हैं, जिससे लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कतें आ रही हैं इस पर कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्ड हिट की समस्या से निपटने के लिए उचित व्यवस्था की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो| तो वही निरीक्षण के दौरान रावत ने साफ-सफाई और समग्र व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि हल्द्वानी को एक बेहतर और स्वच्छ शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।