हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नैनीताल रोड में सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया।
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने नैनीताल रोड (Nainital Road) में सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीसीएल (UPCL) से विद्युत की लाइन और पोल जल्दी हटाने के निर्देश दिए ताकि सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जा सके।
इसके अलावा उन्होंने नैनीताल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए दोनों तरफ सरकारी भवनों की दीवारों में बेलदार पुष्प लगाए जाने के निर्देश दिए | इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने कहा उद्यान विभाग (Department of horticulture) द्वारा कहा गया था कि सभी विभागों के कार्यालय में बेलदार पुष्प लगा दिए गए हैं जबकि ऐसा नहीं पाया गया इसके अलावा उनके द्वारा अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।