कुमाऊं कमिश्नर ने कुमाऊं के सभी बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक , जारी किए ये निर्देश

हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंडल के सभी डीएम, एसएसपी और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की

कुमाऊं कमिश्नर ने कुमाऊं के सभी बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक , जारी किए ये निर्देश
JJN News Adverties

हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने मंडल के सभी डीएम (DM), एसएसपी (SSP) और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपदा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की | बैठक में कई अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Confrence) के जरिए जुड़े | इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने सभी डीएम, एसएसपी और अधिकारियों से बारिश के चलते हुए नुकसान का फीडबैक लिया।

बता दें कुमाऊं कमिश्नर ने सभी अधिकारीयों को मानसून सीजन में 24 घंटा अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से जारी आदेशों को भी दोहराया और कहा की क्षेत्र में जहां भी जलभराव से नुकसान हुआ है उसका एस्टीमेट बनाकर भेजा जाए ताकि शासन से जल्द पैसा स्वीकृत हो सके | उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की आपदा के दौरान जहाँ पीड़ितों को राहत शिविर में रखा जाना है उस जगह का मानसून सीजन तक चिन्हीकरण कर लें और ये सुनश्चित करें की वहां पीड़ितों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था भी हो।

JJN News Adverties
JJN News Adverties