हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक एनएच की सड़को का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया
हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने आज तीनपानी से लेकर मोटाहल्दू तक एनएच (NH) की सड़को का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । सबसे पहले कमिश्नर दीपक रावत तीनपानी के पास एनएच के ओवरब्रिज (Over Bridge) की तरफ गए, जहां पर बरसात के दिनों में लगातार लोगों के घरों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है जिसके चलते वो लोग काफी परेशान हैं।
कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट(MLA Mohan Singh Bisht) भी मौजूद रहे। जिनके द्वारा जलभराव की समस्या से कुमाऊं कमिश्नर को अवगत कराया गया। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने कहा जिन जगहों पर जल भराव की स्थिति हो रही है, वहां पर ड्रेनेज सिस्टम बनाए जाएंगे। इसको लेकर सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं | इसके अलावा अन्य और क्या उपाय हो सकते हैं, उसको भी करने के निर्देश दिए गए हैं।