कुमाऊं कमिश्नर ने देखी नेशनल गेम्स की तैयारी,दिए निर्देश !!

जनवरी 2025 में उत्तराखंड में  राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे हल्द्वानी के मिनी और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में करीब 8 खेल होने है जिसके चलते फुटबाल तैराकी ट्रायथलॉन, बैडमिंटन समेत अन्य खेल भी यहाँ होंगे,

कुमाऊं कमिश्नर ने देखी नेशनल गेम्स की तैयारी,दिए निर्देश !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; जनवरी 2025 में उत्तराखंड में  राष्ट्रीय खेल आयोजित होंगे हल्द्वानी के मिनी और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में करीब 8 खेल होने है जिसके चलते फुटबाल तैराकी ट्रायथलॉन, बैडमिंटन समेत अन्य खेल भी यहाँ होंगे,तो वही महिला फुटबॉल हल्द्वानी की मिनी स्टेडियम में होंगे, ऐसे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत(Kumaon Commissioner and Secretary to Chief Minister Deepak Rawat) ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय खेलों की चल रही तैयारियों के कामकाज को बेहद बारीकी से देखा इस दौरान इंडोर गेम्स के अंदर लगने वाली लाइटिंग और स्विमिंग पुल  में हीटिंग का काम रह गया है जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिए है ।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties