हल्द्वानी में कुमाऊँ आयुक्त ने लिया अवैध अतिक्रमण का संज्ञान, अब यहाँ कराई सरकारी भूमि मुक्त

कुमाऊँ आयुक्त और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने शिव कालोनी, हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए इसे तत्काल मुक्त कराने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी में कुमाऊँ आयुक्त ने लिया अवैध अतिक्रमण का संज्ञान, अब यहाँ कराई सरकारी भूमि मुक्त
JJN News Adverties

Latest News:- कुमाऊँ आयुक्त(Kumaon Commissioner) और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत(Chief Minister Secretary Deepak Rawat) ने शिव कालोनी, हल्द्वानी में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण(illegal encroachment) का संज्ञान लेते हुए इसे तत्काल मुक्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिवकालोनी वैलेजली हॉल, जो सिविल कोर्ट के समीप स्थित है, लंबे समय से मलबे और गंदगी से भरा पड़ा था। हाल ही में कुछ लोगों द्वारा इस भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया था, जबकि यह भूमि भविष्य में एक पार्क के रूप में विकसित किए जाने के लिए प्रस्तावित है। वहीं आयुक्त दीपक रावत ने नगर निगम हल्द्वानी की नगर आयुक्त ऋचा सिंह(Municipal Commissioner Richa Singh) को मौके पर निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
साथ ही निर्देशों का पालन करते हुए नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई की और सरकारी भूमि(government land) को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि इस स्थान पर पूर्व में भी अतिक्रमण किया गया था, जिसे नगर निगम द्वारा हटाया गया था। बावजूद इसके, दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया गया, जिसे नगर निगम ने निष्प्रभावी कर दिया। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने इस भूमि पर फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आयुक्त दीपक रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि... जहां भी सरकारी भूमि है, वहां उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। ऐसे में अगर किसी भी स्थान पर अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे तुरंत हटाया जाए और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties