बनभूपुरा हिंसा की जांच को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर का बड़ा बयान 

Kumaon Commissioner Deepak Rawat is investigating the violence and disturbance that took place in Banbhulpura on February 8 in Haldwani.

बनभूपुरा हिंसा की जांच को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर का बड़ा बयान 
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में 8 फरवरी को बनभूलपुरा (Banbhulpura) में हुई हिंसा और उपद्रव की जांच कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत(KumaonCommissioner Deepak Rawat) कर रहे हैं | आपको बता दें इस बारे में जानकारी देते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने कहा की 8 फरवरी की उस घटना के दौरान मौके पर मौजूद सभी पुलिस कर्मी (Policeman) ,नगर निगम(Nagar nigam) और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी , उन्होंने जांच को पूरी निष्पक्षता के साथ करने पर जोर दिया |

साथ ही उन्होंने कहा की उनकी तरफ से सभी अधिकारियों को नोटिस (Notice) भेज दिए गए हैं और इस हफ्ते में उन सभी अधिकारियों से अलग-अलग दिन पूछताछ होगी और उनसे लिखित जवाब भी मांगा जाएगा | इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की आम जनता से भी घटना से जुड़े साक्ष्य पेश करने की अपील करी , जिसके लिए उन्होंने मेल आईडी (Mail id) और फोन नंबर भी जारी कर दिया है | वहीं उन्होंने कहा की उनके पास जो भी साक्ष्य या दस्तावेज मौजूद हैं उसकी जटिलताओं को देखते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए थोड़ा समय और लग सकता है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties