कुमाऊं आयुक्त की दमूवाढ़ूंगा भूमि मालिकाना हक पर बैठक, सर्वे का निर्णय!!

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में विधायक बंशीधर भगत और दमूवाढ़ूंगा वासियों के साथ एक बैठक की

कुमाऊं आयुक्त की दमूवाढ़ूंगा भूमि मालिकाना हक पर बैठक, सर्वे का निर्णय!!
JJN News Adverties

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में विधायक बंशीधर भगत (MLA Banshidhar Bhagat) और दमूवाढ़ूंगा वासियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2016 में दमूवाढ़ूंगा को राजस्व ग्राम (Revenue Village) घोषित किया गया था लेकिन घनी आबादी के कारण साल 2020 में सर्वे में रुकावट आ गयी थी | अब मुख्यमंत्री की स्वामित्व योजना के तहत दमूवाढ़ूंगा का सर्वे प्राथमिकता से किया जाएगा।

       इस दौरान उप जिलाधिकारी राहुल शाह (SDM Rahul Shah) ने क्षेत्र की कुल 225.34 हेक्टेयर भूमि का विवरण पेश किया जिसमें 75% आबादी और 10% कृषि भूमि शामिल है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निर्देश दिए कि इस दौरान क्षेत्र में कोई नया अतिक्रमण या कॉलोनी ना बने, और वन सीमा में फायर लाइन तैयार की जाए।बैठक के संबंध में बता करते हुए विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि वो लगातार दमूवाढ़ूंगा वासियों के मालिकाना हक के लिए प्रयासरत हैं और जल्द सर्वे की आवश्यकता पर जोर दिया। इस बैठक में SDM समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties