कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जनता दरबार लगाकर अक्सर जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं |
Haldwani News:- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) जनता दरबार लगाकर अक्सर जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं | आपको बता दें इस कड़ी में खुर्पाताल के रहने वाले हरीश गोस्वामी ने कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत के सामने शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके द्वारा S.K फाईनेंस कम्पनी, हल्द्वानी से साल 2022 में बस के लिए ऋण(Loan) लिया गया था |जिसकी किस्तें वो नियमित रूप से दे रहे थे लेकिन 2 महीने की किस्त जमा ना करने के कारण कंपनी ने बस को अपने कब्जे में लेने के बाद बेच दिया | कंपनी(Company) ने उनसे दो ब्लैंक चैक लिए थे और अप्रैल 2022 में उनके ऊपर चैक बाउन्स(check bounce) का केस भी लगा दिया। बता दें दोनों पक्षों की सुनवाई बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने S.K फाईनेंस कम्पनी को प्रकरण का निस्तारण करने के लिए 3 दिन का समय दिया है साथ ही निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अंदर निस्तारण न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |