हल्द्वानी के MBPG में देर रात हुआ बवाल पोस्टर चस्पा करने को लेकर भिड़े दो गुट

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के बाहर दो छात्र गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया । आपको बता दे कि  पोस्टर चस्पा करने को लेकर आमने-सामने आये गुटों ने पत्थर भी चलाये ।

हल्द्वानी के MBPG में देर रात हुआ बवाल  पोस्टर चस्पा करने को लेकर भिड़े दो गुट
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) के एमबीपीजी कॉलेज(MBPG College) के बाहर दो छात्र गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया । आपको बता दे कि  पोस्टर चस्पा करने को लेकर आमने-सामने आये गुटों ने पत्थर भी चलाये । इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख सभी फरार हो गए, लेकिन दो छात्र नेता पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हालांकि जब गिरफ्त में आये आरोपियों के खिलाफ किसी ने तहरीर नहीं दी तो पुलिस ने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है। बताया जाता है कि एक छात्र संघ पदा​धिकारी अपने समर्थक के प्रचार के लिए साथियों के साथ पोस्टर लगा रहा था। तभी वहां चुनाव की तैयारी कर रहे प्रत्याशी के समर्थकों का दूसरा गुट पहुंच गया। इस दौरान आमने-सामने आने पर हूटिंग(hooting) हुई, बहस हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी।
कुछ लड़कों ने पत्थरों से भी हमला किया। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जैसे ही मारपीट की सूचना मिली तो भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए, लेकिन एक छात्र संघ पदा​धिकारी और एक छात्र नेता पकड़ लिए गए, जिन्हें पुलिस चौकी ले आई।
हालांकि कोई भी पक्ष तहरीर देने चौकी नहीं पहुंचा। इस दौरान कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि छात्र संघ पदा​धिकारी(
student union officer) और एक छात्र नेता के बीच आपसी कहासुनी हो गई थी। दोनों में हाथापाई हुई। किसी की ओर से तहरीर न मिलने पर दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties