Haldwani Update: हल्द्वानी(haldwani) में आज एक बार फिर पुलिस द्वारा होटलों की जांच की गई जिसमे अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई।
Haldwani Update: हल्द्वानी(haldwani) में आज एक बार फिर पुलिस द्वारा होटलों की जांच की गई जिसमे अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई। बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड(ankita bhandari murder) के बाद प्रदेशभर में होटलों और रिजार्स में छापेमारी कर पंजीकरण और अन्य व्यवस्थाओं को जांचा जा रहा है। जहाँ एक और पूरे प्रदेश में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए होटल संचालकों पर जुर्माना लगाने के साथ ही होटल भी सील किए हैं। तो वही पूरे नैनीताल जिले(nainital) में भी पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमो के द्वारा लगातार होटलों की जांच की जा रही है।
हल्द्वानी में आज पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमो के द्वारा बाजार छेत्र में बने होटलों की जांच की गई, जिसमे होटलों में मानक सही नही पाए जाने पर उनका चालान किया गया। तो वही चेकिंग को लेकर सीओ सिटी, भूपेन्द्र सिंह धोनी(co city bhupendra singh dhoni) ने बताया कि शहर में बने होटलों, रिसोर्ट और होमस्टे की लगातार चेकिंग की जा रही है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा, और मानकों की अनदेखी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।