Haldwani News: हल्द्वानी साइबर सेल(cyber cell haldwani) ने लगभग 22 लाख की कीमत के 128 मोबाइल फ़ोन बरामद किये है।
Haldwani News: हल्द्वानी साइबर सेल(cyber cell haldwani) ने लगभग 22 लाख की कीमत के 128 मोबाइल फ़ोन बरामद किये है। दरसल, नैनीताल के एसएसपी(ssp nainital) पंकज भट्ट(pankaj bhatt) ने आम नागरिकों के मोबाइल फ़ोन गुम और चोरी हो जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया। जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी पुलिस की साइबर सैल(haldwani police cyber cell) को इन मामलों की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद cyber cell की टीम ने मोबाइल फ़ोन्स को ढूंढना शुरू कर दिया था।
haldwani के एसपी सिटी(sp city haldwani) डॉ. जगदीश चंद्र और हरबंश सिंह ने सभी गायब हुए मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस में रखने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद haldwani cyber cell के प्रभारी नितिन लोहनी के नेतृत्व में सभी फोन का पता लगाया जा रहा था।
अप्रैल महीने तक गायब हुए सभी फ़ोन्स को ढूँढा जा रहा था। इसी कड़ी में साइबर सैल की टीम ने uttar pradesh, delhi, haryana, hyderabad, और uttarakhand के अनेक जिलों से 128 मोबाइल फ़ोन्स को ढूंढ निकाला है।
इन सभी फ़ोन्स की कीमत मिलाकर कुल 21 लाख 79 हज़ार बताई जा रही है। इससे पहले भी हल्द्वानी साइबर सैल की टीम ने जनवरी में 23 लाख 5 हजार की कीमत के 217 मोबाइल और मार्च में 15 लाख 9 हजार की कीमत के 137 मोबाइल बरामद किये थे।