Haldwani News: कल dehradun स्थित आईएमए(ima) में पासिंग आउट परेड(passing out parade) हुई जिसमे haldwani के दो युवाओ ने भारतीय सेना(indian army) मे लेफ्टिनेंट(lieutenant) बन कर सभी को गौरवान्वित किया है
Haldwani News: कल देहरादून(dehradun) स्थित आईएमए(ima) में पासिंग आउट परेड(passing out parade) हुई जिसमे हल्द्वानी(haldwani) के दो युवाओ ने भारतीय सेना(indian army) मे लेफ्टिनेंट(lieutenant) बन कर सभी को गौरवान्वित किया है।
गोरापड़ाव(goraparao) के रहने वाले प्रेम प्रकाश चंदोला और कठगरिया(kathgariya) के अंकित जोशी ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सभी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
बता दें कि दोनों नौजवानो के पिता सेना में हवलदार(sergeant) रह चुके है और आज अपने बेटो ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर उनका नाम ऊँचा कर दिया है। दोनों के परिजन भी पासिंग आउट परेड में मौजूद थे और उनके कंधो पर सितारे लगाते हुए वे बड़े ही खुश नजर आए।
अंकित जोशी के पिता भुवन जोशी आर्मी में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं। और उनकी मां वीणा जोशी गृहणी है। अंकित ने देहरादून के आइएमए में 150वीं पासिंग आउट परेड में सफलता पाई। उन्होंने 12वी पास करने के बाद ही ठान लिया थी कि उन्हें सेना में भर्ती होना है और अब वो सेना में लेफ्टिनेंट बन गए है।
वही प्रेम प्रकाश चंदोला ने भी लेफ्टिनेंट बनकर परिवार का मान बढ़ाया है। उनके पिता पूरन चंदोला हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं और मां गीता चंदोला गृहणी है। लेफ्टिनेंट बनने की चाहत में उन्होंने बैंक, रेलवे समेत कई नौकरियों को दरकिनार कर दिया। और अब सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का उनका सपना सच हो गया है।