Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहा 5 बच्चे हाई टेंशन लाइन(high tension line) की चपेट में आ गए।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहा 5 बच्चे हाई टेंशन लाइन(high tension line) की चपेट में आ गए। इस हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। बता दें कि यहाँ सगाई का कार्यक्रम था जिसके लिए टेंट के पाइप छत में ले जाए जा रहे थे इसी दौरान ये हादसा घटित हुआ जिसमे 5 बच्चे झुलस गए।
हादसे में झुलसे सभी की उम्र 5 से 16 साल हैं। गंभीर रूप से जख्मी 5 बच्चों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली रूप से संपर्क में आए 3 बच्चे स्वस्थ हैं, जिन बच्चों को गंभीर रूप से करंट लगा है उनमें आदित्य उम्र 9 साल,आर्यन उम्र 14 साल, पलक उम्र 17 साल, रानों उम्र 12 साल और सेम उम्र 14 साल है। जिनमे से एक किशोरी और एक किशोर का उपचार हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय(sushila tiwari hospital) में उपचार चल रहा है।
वही बच्चो की हालत को लेकर डॉ. गोविन्द सिंह तितियाल का कहना है कि दोनों बच्चो का उपचार किया जा रहा है जिसमे से किशोरी की हालत थोड़ा ठीक है लेकिन किशोर बुरी तरह से झुलस गया है और अभी डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।