Latest Haldwani News: हल्द्वानी में 55 फ़ीट के रावण के पुतले का होगा दहन, दशहरे को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है प्रशासन 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बीते हफ्ते से प्राचीन रामलीला चल रही है जिसके अब समापन का समय आ गया है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में 55 फ़ीट के रावण के पुतले का होगा दहन, दशहरे को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है प्रशासन 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बीते हफ्ते से प्राचीन रामलीला चल रही है जिसके अब समापन का समय आ गया है। कुमाऊँ भर में प्रसिद्ध हल्द्वानी की रामलीला(haldwani ramleela) को देखने के लिए काफी भीड़ आती है और कल दशहरे के दिन रावण का वध और पुतला दहन(ravan dahan) किया जाएगा। कल होने वाले रावण दहन को लेकर रामलीला कमेटी और प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। 

रामलीला कमेटी(haldwani ramleela committee) के आयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि इस बार का रावण का पुतला 55 फीट का रहेगा जिसको देखने के लिए लोगो के काफी दूर-दूर से आने की संभावना है। वहीं हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी(haldwani kotwal harendra chaudhary) ने बताया कि कल होने वाले दशहरे को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। 
दो बटालियन पीएसी और स्थानीय पुलिस बल के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है। 

वहीं पुतला दहन के बाद होने वाले जाम की परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की कोई अभद्रता ना करें इसके लिए महिला पुलिस बल सादी वर्दी में रामलीला मैदान में तैनात की जाएगी। जिसको लेकर महिला पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties