Latest Haldwani News: 8 महीने पहले हल्द्वानी में विक्षिप्त हालत में मिला था युवक, आज अपने परिवार वालो से कुछ ऐसे हुआ रूबरू 

Haldwani News: 8 महीने पहले एक विक्षिप्त युवक काठगोदाम(kathgodam) सड़क के किनारे भीषण ठंड में आग सेकते हुए दिखाई दिया था।

Latest Haldwani News: 8 महीने पहले हल्द्वानी में विक्षिप्त हालत में मिला था युवक, आज अपने परिवार वालो से कुछ ऐसे हुआ रूबरू 
JJN News Adverties

Haldwani News: 8 महीने पहले एक विक्षिप्त युवक काठगोदाम(kathgodam) सड़क के किनारे भीषण ठंड में आग सेकते हुए दिखाई दिया था। उसके शरीर पर फटे हुए कपड़े थे और नंगे पांव बैठा हुआ था। साथ ही उसकी दाड़ी और बाल बढ़े हुए थे जिसको एक संस्था के कुछ लोग अपने साथ अपनी कार में ले गए और मानस सेवा केंद्र पहुंचाया। जहाँ वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ गणेश मेवाड़ी और स्टाफ की देखरेख में उसका उपचार किया गया। करीब 1 महीने पहले डॉ मेवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक अब पहले से काफ़ी स्वस्थ हो चुका है। और अपने परिवार वालों और घर का पता बता पाने में सक्षम हो चुका है। इसके बाद युवक ने अपना नाम शेखर बतया और अपने पिता का नाम चंडीका बताया। वही माता का नाम रत्नमा बताया। जिसके बाद ये पता चला कि शेखर आंध्र प्रदेश(andhra pradesh) के चित्तूर जिले(chittur district) के अनाकापल्ली गाँव का रहने वाला है। 

जानकारी मिलने के बाद SOG प्रभारी नंदन सिंह रावत से संपर्क किया और पूरा घटनाक्रम बताया गया, और फिर मात्र 5 घंटे के अंदर ही नंदन सिंह रावत ने उस युवक का घर खोज निकाला और युवक के घरवालों को युवक की जानकारी दी। और आज 23 अगस्त को युवक के माता पिता और भाई हल्द्वानी(haldwani) पहुँचे। शेखर के पिता ने बताया कि उनका बेटा 15 महीने से लापता था और उन्होंने कई जगह उसको ढूंढने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। और आज बहुउद्देशीय भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt), पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी के समक्ष बेटे से मिलकर माता-पिता भावुक हो गए और उन्होंने बेटे से मिलवाने में सहयोग करने के लिए पुलिस प्रशासन, समाजसेवी और चिकित्सकों का आभार जताया, और अपने बेटे को खुशी खुशी अपने घर लेकर रवाना हो गये।

JJN News Adverties
JJN News Adverties