Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में एक 9 माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी साथ ही उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में एक 9 माह की गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान देदी साथ ही उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई है।
महिला का नाम मुन्नी देवी था जिसकी उम्र मात्र 20 वर्ष थी और पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी और वो जल्द ही अपने परिवार वालों को एक बच्चे की ख़ुशी देने जा रही थी लेकिन अब उन परिजनों की ये ख़ुशी छिन गई है।
महिला वैसे तो नैनीताल जिले(nainital district) के ओखलकांडा(okhalkanda) ब्लॉक की निवासी है लेकिन वो कुछ महीने पहले से अपने पति ईश्वरी राम के साथ कुसुमखेड़ा(kusumkhera) के शिव शक्ति विहार में एक किराये के मकान में रह रही थी।
महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और जब वो काम से अपने घर लौटा तो उसने अपनी बीवी को पंखे से लटका हुआ पाया। जिसके बाद उसने उसे नीचे उतारा और फ़ौरन एक निजी अस्पताल(private hospital) में ले गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला और बच्चे की मौत से पति पूरी तरह से हिल गया साथ ही उनके परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। परिजनों इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
आरटीओ पुलिस चौकी(rto police station) के इंचार्ज कृष्णा गिरी ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमॉर्टेम(postmortem) कर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस महिला के फांसी लगाने के कारणों का पता लगा रही है।