Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में कल देर रात एक तेज रफ़्तार गाड़ी डिवाइडर के बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। हादसे(accident) में 1 व्यक्ति की जान चली गई है। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में कल देर रात एक तेज रफ़्तार गाड़ी डिवाइडर के बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। हादसे(accident) में 1 व्यक्ति की जान चली गई है। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल है।
हल्द्वानी मंडी बाईपास(haldwani mandi bypass) पर हुए इस हादसे की जानकारी आस पास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसपी सिटी(sp city) और सीओ(co) ने मौके का मुआयना किया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता(nanakmatta) निवासी 32 साल के नितिन सिंह राणा, फायर स्टेशन हल्द्वानी(fire station haldwani) में तैनात था। और फायरमैन के बैरक में उससे मिलने के लिए उसके दो रिश्तेदार कार से आए थे।
कल रात करीब नौ बजे नितिन विभाग की डाक लेने के लिए एसएसपी कैंप कार्यालय(ssp camp office) जा रहा था। इस दौरान रिश्तेदारों के कहने पर फायरमैन उनकी कार में सवार हो गया। लेकिन जब कार फायर ब्रिगेड कार्यालय से आगे एक घुमावदार मोड़ की तरफ जा रही थी तो चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। और इस हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद विभाग के अन्य जवान मौके पर पहुंचे। और आनन-फानन में उन्हें सुशील तिवारी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फायरमैन नितीन राणा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायल रिशू और अनुराग सिंह को पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया।