Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। जहां देखते ही देखते ही दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। जहां देखते ही देखते ही दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए, दोनो पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए और फिर दोनों में जमकर मारपीट हो गई। बता दे की इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए है, जबकि एक पक्ष के युवक के हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं। इस दौरान घटना के बाद दोनों पक्षों ने मुखानी थाने(mukhani police station) में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दे की पीपल पोखरा(peepal pokhra) नंबर दो निवासी मनोहर सिंह मेहरा और सुरेंद्र सिंह गड़िया के बीच मोहल्ले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान सुरेंद्र ने लोहे के गेटा से मनोहर पर हमला कर दिया। जहां मनोहर ने बचने की कोशिश में हाथ आगे बढ़ाया तो गेटा हाथ में लग गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां पता लगा कि मनोहर के हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं। मारपीट में सुरेंद्र को भी चोटें आईं हैं। जिसके बाद दोनों तहरीर लेकर मुखानी थाने पहुंचे। इस दौरान मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन और पानी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।