Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) मे बीते दिन बच्चों को छोड़ने जा रही एक कान्वेन्ट स्कूल(convent school) की बस मे अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई (fire in school bus)।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) मे बीते दिन बच्चों को छोड़ने जा रही एक कान्वेन्ट स्कूल(convent school) की बस मे अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई (fire in school bus)। जिसके बाद आस पास के लोगों और चालक परिचालक ने समय रहते सभी बच्चों को बाहर निकाला। जिससे एक बड़ी दुर्घटना समय रहते टल गई।इसके बाद अग्निशमन टीम(fire brigade team) को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका।
ऐसे मे अब इस मामले के बाद परिवहन विभाग(transport corporation) भी हरकत मे आया है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी संभाग के तहत आने वाले तीन जिले नैनीताल(nainital), उधमसिंह नगर(udham singh nagar) और चंपावत(champawat) मे सकूलों मे संचालित होने वाली बसों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम 1988(motor vehicles act 1988) के तहत एक विशेष अभियान चलाया। जिसमे परिवहन विभाग के द्वारा नियम का उल्लंघन कर रहे 106 स्कूल के वाहनों के चालान कीये और 3 वाहनों को बंद किया ।
इस अभियान के तहत नैनीताल जिले मे 32 सकूलों के वाहनों के चालान कीये गए। और दो वाहन बंद किये गए। इसी तरह उधमसिंह नगर मे 80 सकूलों के वाहनों के चालान किये गए, और एक स्कूल वाहन को बंद किया गया । साथ ही चंपावत मे भी 6 वाहनों के चालान किये गए। ऐसे मे अब परिवहन विभाग की ओर से ये अभियान 7 जुलाई तक जारी रहेगा।