Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में पति-पत्नी की लड़ाई घर से निकल कर बीच चौराहे तक आ गई। पत्नी के साथ ही सास और ससुर भी अपने दामाद को बीच सड़क पर पीटने लगे।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में पति-पत्नी की लड़ाई घर से निकल कर बीच चौराहे तक आ गई। पत्नी के साथ ही सास और ससुर भी अपने दामाद को बीच सड़क पर पीटने लगे।
दरअसल, हल्द्वानी कोतवाली परिसर(haldwani police station) में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां एक युवक को उसकी पत्नी और सास ससुर ने कोतवाली में ही पीटना शुरू कर दिया। कोतवाली परिसर में बवाल होता देख पुलिस कर्मियों(police officers) ने किसी तरह झगड़े को छुड़ाकर मामला शांत कराया। और दोनों पक्षो को वापिस घर भेजा।
लेकिन ये लड़ाई जिसने भी देखि वो थोड़ी देर तक समझ नही पाया की आखिर ये मामला क्या है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली परिसर के महिला हेल्पलाइन डेस्क(women helpline desk) में महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पीलीभीत निवासी महिला के पति को कोतवाली बुलाया गया था जहां दोनों की काउंसलिंग हुई और उसके बाद दोनों पक्षों को घर जाने को कहा गया।
लेकिन इसी दौरान महिला ने अपने पति के ऊपर थप्पड़ और लात घुसे बरसाने शुरू कर दिए। साथ ही महिला के माँ-बाप यानि युवक के सास ससुर भी अपने दामाद को कोतवाली के बाहर ही पीटने लगे। महिला पुलिसकर्मी ने बीच मे आकर किसी तरह इस मामले को शांत करवाया और उन्हें घर भेजा।