Latest Haldwani News: हल्द्वानी में सरेआम हुई युवती से युवक ने की अभद्रता, भीड़ के जमा होते ही हुआ फरार  

Haldwani News: कुमाऊं(kumaon) का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी(haldwani) से छेड़खानी(flirting) का एक मामला सामने आया है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में सरेआम हुई युवती से युवक ने की अभद्रता, भीड़ के जमा होते ही हुआ फरार  
JJN News Adverties

Haldwani News: कुमाऊं(kumaon) का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी(haldwani) से छेड़खानी(flirting) का एक मामला सामने आया है। जहाँ युवती का पहले एक युवक ने सरेबाज़ार में हाथ पकड़ा और फिर उसके बाद उसके साथ अभद्रता(misbehave) भी की। ये मामला देर शाम का बताया जा रहा है। बता दे की कल शाम बाजार जा रही एक युवती का सरेबाजार हाथ पकड़ने और उससे अभद्रता करने के आरोप में युवती ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

बताया जा रहा है की ये घटना राजपुरा(rajpura) के कृष्णा फोटो स्टूडियो के पास की है। इस दौरान युवती ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम जब वह बाजार जा रही थी तब सुमित नामक युवक ने सरेबाजार उसका हाथ पकड़ लिया और उससे अभद्रता करने लगा। वहीँ जब मौके पर लोग एकत्रित होने लगे, तो युवक मौका देख फरार हो गया, जिसके बाद युवती के शिकायत पर पुलिस ने सुमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। और मामले की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties