Accident News: हल्द्वानी(haldwani) शहर से एक और हादसे(accident) की खबर सामने आई है जिसने सभी को दहला कर रख दिया है। हादसे मे हल्द्वानी के azad nagar निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
Accident News: हल्द्वानी(haldwani) शहर से एक और हादसे(accident) की खबर सामने आई है जिसने सभी को दहला कर रख दिया है।
हादसे मे हल्द्वानी के आजाद नगर(azad nagar) निवासी एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि हल्द्वानी स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड(trenching ground) के पास एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल(base hospital haldwani) में भर्ती करवाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आजाद नगर के लाइन नंबर 18 निवासी यासीन के रूप में हुई है जिसकी उम्र लहभग 40 साल थी। अज्ञात वाहन के टक्कर मारने के बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी गई है। वही पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है। साथ ही शव के postmortem की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। यही व्यक्ति की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और वे जल्द से जल्द इस हादसे के जिम्मेदार को पकड़ने की बात कह रहे है।