Accident News: haldwani में बीती शाम फिर एक दुखद हादसा हो गया जहाँ हल्द्वानी नगर निगम के पास एक स्कूल बस ने रिटायर्ड प्रिंसिपल की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
Haldwani Accident News: हल्द्वानी(haldwani) में बीती शाम फिर एक दुखद हादसा(haldwani accident) हो गया जहाँ हल्द्वानी नगर निगम(municipal corporation haldwani) के पास एक स्कूल बस ने रिटायर्ड प्रिंसिपल की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) घायल को एक निजी अस्पताल(private hospital) ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बागेश्वर(bageshwar) जिले के कपकोट(kapkot) निवासी 70 वर्षीय जगत सिंह मर्तौलिया हल्द्वानी(haldwani) की फ्रेंडस कालोनी तल्ली बमौरी में अपने परिवार के साथ रहते थे।
कल शाम वह अपनी स्कूटी से बाजार को जा रहे थे इसी दौरान नगर निगम के पास अनियंत्रित बस ने उनको टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला कि उन्हें बस के अगले पहिए से टक्कर लगी थी। स्कूटी हाथ से छिटकने पर वह पिछले पहिये से टकरा गए थे। जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया।