Latest Haldwani News: हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण की लगातार जारी है कार्रवाई, अब यहाँ अवैध निर्माण को किया गया सील 

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में बीते काफी महीनो से विकास प्राधिकरण(development authority), अवैध निर्माण(illegal construction) के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण की लगातार जारी है कार्रवाई, अब यहाँ अवैध निर्माण को किया गया सील 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में बीते काफी महीनो से विकास प्राधिकरण(development authority), अवैध निर्माण(illegal construction) के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। और अब एक बार फिर हल्द्वानी शहर में प्राधिकरण द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है, विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(city magistrate richa singh) और राजस्व विभाग(revenue department) की संयुक्त टीम द्वारा भगवानपुर जय सिंह में दो निर्माणाधीन कॉलोनियों को सील(property seal) किया गया है, जो कि लगभग 30 बीघा में बनाई जा रही थी।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि भगवानपुर जयसिंह में बगैर नक्शा पास किए 30 बीघा में दो कालोनियां बनाई जा रही थी। जिसको प्राधिकरण द्वारा सील किया गया है।

साथ ही अन्य 6 बीघा का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसके बाद राजस्व विभाग को जमीन के मालिकाना हक़ को स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए है। ताकि जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके। ऋचा सिंह का कहना है कि शहर में किसी भी तरीके से अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी अवैध निर्माण को लेकर शिकायत आएगी उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties