Latest Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ फर्जी डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई, 10 हजार का चालान काट लैब को किया बंद 

Haldwani News: कालाढूंगी रोड(kaladhungi road) स्थित vision eye center के खिलाफ काफी समय से शिकायते सामने आ रही थी

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ फर्जी डॉक्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई, 10 हजार का चालान काट लैब को किया बंद 
JJN News Adverties

Haldwani News: कालाढूंगी रोड(kaladhungi road) स्थित vision eye center के खिलाफ काफी समय से शिकायते सामने आ रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए आज सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(city magistrate richa singh), नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सक दल द्वारा संयुक्त रूप से निरिक्षण किया गया। 

निरिक्षण के दौरान यहां कई साड़ी त्रुटि पाई गई। सबसे पहला तो ये कि लैब के पास कोई ड्रग लाइसेंस(drug license) नहीं था फिर भी दवाइया दी जा रही थी यानी कि अनाधिकृत रूप से दवाइया दी जा रही थी जो कि क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रावधानों के खिलाफ है। 


इसी के चलते निरिक्षण टीम द्वारा 10 हजार का जुर्माना वसूला गया साथ ही लैब को तत्काल बंद किया गया। साथ ही लैब के मालिक और डॉ. तुषार को 3 दिन के अंदर सभी जरुरी कागजात मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है। ऐसा ना किये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties