Haldwani News: haldwani के काठगोदाम रेलवे स्टेशन में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे(DIG nilesh anand bharne) ने टैक्सी प्रीपेड बूथ(taxi prepaid booth) का शुभारंभ किया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम रेलवे स्टेशन(kathgodam railway station) में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे(DIG nilesh anand bharne) ने टैक्सी प्रीपेड बूथ(taxi prepaid booth) का शुभारंभ किया। DIG नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि पर्यटक काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर नैनीताल(nainital), बागेश्वर(bageshwar), कौसानी(kausani) आदि क्षेत्रों के भ्रमण करने के लिए आते हैं।
यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो और उनसे कोई अतिरिक्त किराया न लिया जाये इसको देखते हुए पुलिस विभाग और टैक्सी यूनियन(taxi union) के माध्यम से टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें मिनिमम किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों को किराया देना होगा।
इससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी। वही टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी टैक्सी यूनियन के द्वारा सभी टैक्सी ड्राइवरो को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्क्त नहीं होनी चाहिए।
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रीपेड बूथ का शुभारम्भ किया गया जिसके चलते यात्री यात्रा से पहले ही पर्ची कटवाकर किराया दे देंगे जिससे टैक्सी चालक उनसे अतिरिक्त किराया नहीं वसूल पाएंगे। साथ ही उन्हें पर्यटन से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें ज्यादा तकलीफो का सामना ना करना पड़े।