Latest Haldwani News: 38 साल बाद मिले जवान के शव को लाया जा रहा उनके घर, श्रद्धांजलि देने सीएम धामी भी पहुंचेंगे हल्द्वानी 

Haldwani News: 38 साल बाद मिले लांस नायक चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को आज उनके घर हल्द्वानी(haldwani) लाया जा रहा है।

Latest Haldwani News: 38 साल बाद मिले जवान के शव को लाया जा रहा उनके घर, श्रद्धांजलि देने सीएम धामी भी पहुंचेंगे हल्द्वानी 
JJN News Adverties

Haldwani News: 38 साल बाद मिले लांस नायक चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को आज उनके घर हल्द्वानी(haldwani) लाया जा रहा है। सियाचिन(siachen) में 38 साल पहले शहीद हुए चंद्रशेखर हर्बोला के परिजनों के साथ ही पूरा हल्द्वानी शहर भी उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहा है। फिलहाल उनका शव लदाख(ladakh) के लेह(leh) में है जहा से हेलीकाप्टर के जरिये पार्थिव शव को हल्द्वानी लाया जाना है लेकिन मौसम साफ़ ना होने की वजह से हेलीकाप्टर के निकलने में थोड़ा समय लग रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि दोपहर करीब 1 बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर हल्द्वानी के मिलिट्री ग्राउंड(military ground) पहुंच जाएगा जिसके बाद वाहन की मदद से उनके शव को उनके निवास ढहरिया, धानमिल में लाया जाएगा। और फिर घर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम होना है जिसके बाद रानीबाग(ranibagh) चित्रशिला घाट में आर्मी के अफसर उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देंगे। 

वही हल्द्वानी में 19 कुमाऊँ बटालियन(19 kumaon regiment) के अफसर भी हल्द्वानी पहुंचने वाले है साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम भी चंद्रशेखर हर्बोला की अंतिम विदाई के इस कार्यक्रम में मौजूद है। वही अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) भी शहीद चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वाले है। इस बात की पुष्टि प्रशासन द्वारा कर दी गई है।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties