haldwani के बनभूलपुरा(banbhoolpura) क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच का एक घरेलु विवाद बहुत बड़ा हादसा साबित हो गया। दरसल एक मामूली सी नोकझोक के चलते महिला ने ज़हर खा लिया जिससे उसकी जान चली गई।
Suicide: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhoolpura) क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच का एक घरेलु विवाद बहुत बड़ा हादसा साबित हो गया। दरसल एक मामूली सी नोकझोक के चलते महिला ने ज़हर खा लिया जिससे उसकी जान चली गई।
लेकिन सिर्फ उस महिला की जान ही नहीं गई बल्कि एक मासूम ज़िन्दगी भी जन्म से पहले ही खत्म हो गई। उस महिला के गर्भ में एक 8 माह का बच्चा (pregnant lady) था जो उस महिला के साथ ही इस दुनिया में आने से पहले ही चल बसा।
जिन परिजनों में एक नन्ही जान की आने की ख़ुशी थी अब वोही परिजन फूट-फूट कर आंसू बहा रहे है। हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम(postmortem) के लिए भेज दिया है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।