Haldwani News: निरिक्षण के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) हल्द्वानी(haldwani) स्थित sushila tiwari hospital पहुंचे और वहा निरिक्षण किया।
Haldwani News: निरिक्षण के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) हल्द्वानी(haldwani) स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) पहुंचे और वहा निरिक्षण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य से मुलाकात कर जरूरतों के हिसाब से सभी प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के लिए जिन वस्तुओ की जरुरत है उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।
साथ ही ओपीडी में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए की रोगियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए।
इस दौरान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला(mayor jogendra pal singh rautela), जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह केड़ा, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेंदर बिष्ट, डीएम धीराज सिंह गर्बियाल(dm dhiraj singh garbiyal) और एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।