Haldwani Auto Fare Hike: हल्द्वानी(haldwani) में अब टेम्पो और ऑटो का किराया बढ़ा दिया गया है।
Haldwani Auto Fare Hike: हल्द्वानी(haldwani) में अब टेम्पो और ऑटो का किराया बढ़ा दिया गया है। बता दें कि कालाढूंगी रोड(kaladhungi road) पर भोलानाथ गार्डन(bholanath garden) में बने टेम्पो स्टैंड(tempo stand) से चलने वाले सभी टेम्पो का किराया बढ़ाया गया है। ऑटो चालक और मालिक कल्याण समिति की बैठक में 2 से लेकर 5 रूपये तक की बढ़ौतरी किये जाने पर हामी भरी गई है। समिति का ये कहना था कि काफी समय से किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया था। ऐसे में अब किराए में बढ़ौतरी कर दी गई है।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. केदार पलड़िया ने बताया कि फिलहाल सिर्फ कालाढूंगी रोड के किराए में बदलाव किया गया है और अब नई दरों के हिसाब से ही यात्रियों से किराया वसूला जाएगा।
इस रोड पर कुछ मुख्य जगहों के किराए की बात करे तो, कुसुमखेड़ा(kusumkhera) के लिए 15 रूपये किराया वसूला जाएगा, उंचापुल-चीनपुर के लिए 20 रूपये, लामाचौड़(lamachaur) के लिए 30 रूपये, आरटीओ ऑफिस(rto office) के लिए 20 रूपये, तो वही पाल कॉलेज के लिए 25 रूपये लिए जाएंगे।