Latest Haldwani News: कुमाऊं आयुक्त और रेलवे के बीच कल हल्द्वानी में हुई अहम बैठक, रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर बनाई रणनीति 

Haldwani News: kuamon commissioner deepak rawat ने कल haldwani में उत्तर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक ashutosh pant के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर विचार-विमर्श हुआ।

Latest Haldwani News: कुमाऊं आयुक्त और रेलवे के बीच कल हल्द्वानी में हुई अहम बैठक, रेलवे अतिक्रमण हटाने को लेकर बनाई रणनीति 
JJN News Adverties

Haldwani News: कुमाऊं आयुक्त(kuamon commissioner) दीपक रावत(deepak rawat) ने कल हल्द्वानी(haldwani) में अपने कार्यालय में उत्तर रेलवे(north railways) के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष पंत(ashutosh pant) के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण(encroachment) और अवैध कब्जों पर विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही रेलवे लाइन और ट्रैक पर जंगली जानवरों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी समाधान निकाले गए। 
पिछले कुछ दिनों पहले रेलवे क्रॉसिंग पर दो हाथियों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए दीपक रावत ने कुछ क्षेत्रों में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है साथ ही अवैध रूप से बनाई गई रेलवे क्रॉसिंग को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए है। कुमाऊं आयुक्त ने खटीमा(khatima) के लेवल लाइन निर्माण की जांच कर उसे फ़ौरन बंद कराने के आदेश दिए है। 

इस ख़ास बैठक में रेलवे ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे साथ मिलकर कार्य को तेजी से करेगा। जंगली जानवरों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन, वन विभाग(forest department) के साथ मिलकर ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए कार्य करेगा जिसके लिए जल्द एक योजना तैयार की जाएगी। 

बैठक के अंत में कुमाऊं आयुक्त ने रेलवे के अधिकारियों को अगली बैठक में रणनीति बनाकर रेलवे का के मुद्दों को समाधान करने के निर्देश दिए साथ ही लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र में अवैध क्रॉसिंग मामले की जांच के आदेश देते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties