Latest Haldwani News: रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लेकर आज सर्किट हाउस में हुई अहम बैठक !

Haldwani News: uttarakhand के nainital जनपद के haldwani में रेलवे भूमि(railway land) से अतिक्रमण को हटाने के लिए आज kathgodam स्थित circuit house में समन्वय बैठक हुई।

Latest Haldwani News: रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लेकर आज सर्किट हाउस में हुई अहम बैठक !
JJN News Adverties

Haldwani News: uttarakhand के nainital जनपद के haldwani में रेलवे भूमि(railway land) से अतिक्रमण(encroachment) को हटाने के लिए आज kathgodam स्थित circuit house में समन्वय बैठक हुई। इस बैठक में अतिक्रमणकारियों को रेलवे भूमि से हटाने के लिए विचार विमर्श किया गया। साथ ही रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए उपयोग में आने वाली मशीनरी को लेकर भी वार्तालाप किया गया। 

बैठक में पूर्व में किए गए डिमार्केशन के अंतर्गत आ रहे अतिक्रमणकारियों को सार्वजनिक रूप से नोटिस प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए। वही अब रेलवे प्रशासन 28 से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करेगा। साथ ही 28 दिसंबर से ही दोबारा पिलर बंदी शुरू होगी। इसके साथ ही फोर्स की रहने की व्यवस्था पर विचार किया गया। इसके अलावा ड्रोन और कैमरों से वीडियो ग्राफी कर, क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। गौरतलब है कि बनभूलपुरा(banbhoolpura) के 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है ऐसे में यहाँ हर समय निगरानी रखी जानी है। 

इस अहम बैठक में रेलवे से इज्जतनगर मंडल के एडीआरएम, kumaon commissioner deepak rawat, dm dhiraj singh garbyal, ssp pankaj bhatt, सीएमओ भागीरथी जोशी, एडीएम अशोक जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार, एसपी डॉ० जगदीश चंद्र, हल्द्वानी एसपी हरबंस सिंह, हल्द्वानी सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties