Latest Haldwani News: सीवर लाइन कनेक्शन को लेकर यहाँ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर के मल्ला गोरखपुर में एसबीआई की शाखा के पास इन दिनों नहर कवरिंग(canal covering) का कार्य जोरो-शोरो से चल रहा है।

Latest Haldwani News: सीवर लाइन कनेक्शन को लेकर यहाँ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर के मल्ला गोरखपुर में एसबीआई की शाखा के पास इन दिनों नहर कवरिंग(canal covering) का कार्य जोरो-शोरो से चल रहा है। लेकिन इस दौरान कई परिवारों के सामने सीवर लाइन(sewer line) की समस्या खड़ी हो गई है। महिलाओं का कहना है कि सीवर लाइन तोड़ने की बात की जा रही है जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। महिलाओं ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता(executive engineer) एसके श्रीवास्तव पर आरोप लगाया कि नहर कवरिंग के समय उन्होंने पूरी तरह आश्वस्त किया था कि सीवर लाइन नहीं हटाई जाएगी लेकिन अब वो अपनी बात से मुकर रहे है और दूसरे विभाग का हवाला दे रहे हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव  का कहना है कि नहर के बायीं तरफ सीवर लाइन है और दाहिनी तरफ निवास करने वाले लोगों के चैंबर नहर को पार करते हुए सीवर लाइन तक जाते हैं। ऐसे में पीछे से होते हुए पानी जाता है जहां प्लास्टिक और अन्य गंदगी जमा हो जाती है और जलभराव जैसी स्थिति हो जाती है। पेयजल लाइन के कनेक्शन तो आवंटित कर दिए जाएंगे पर सीवर लाइन लोगों को खुद शिफ्ट करनी होगी पर लोगों का कहना है कि इसका खर्चा सरकारी पैसे से करवाया जाए। लेकिन ये मुमकिन नहीं है क्योंकि ये कार्य उनके स्तर का नहीं है, इसे एडीबी वर्ल्ड बैंक द्वारा किया जाता है। वहीं इस पूरे मामले में आयुक्त ने लोगों की समस्या को सुनकर नए पेयजल कनेक्शन देने की बात कही है और सीवर लाइन को लेकर निर्देश दिए कि नई लाइन बिछाने पर इन्हें इससे जोड़ा जाए ।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties